pradhan mantri ujjwala yojana 2.0 online apply 2025

नमस्ते दोस्तों – हमारे भारत देश की महिलाओं के लिए सरकार ने एक जबरदस्त योजना को दुबारा नए सिरे से शुरू किया है। इस योजना से हमारे भारत में जितनी भी महिलाएं लकड़ी –  करकट को जलाकर चूल्हे पर खाना बनाती हैं, और मौसम के बदलने पर लकड़ियों के जलाने में परेशानी उठाती हैं, ऐसे ही परेसानियों को दूर करने के लिए सन्  2016 में सरकार ने एक योजना को निकाला था, जिसका नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना था। इस योजना के तहत सभी महिलाओं को खाना बनाने के लिए फ्री में गैस सिलेंडर दिया जाता था। और अभी उसी योजना को दुबारा से अपडेट करके लाया गया है जिसको प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0 ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 ) का नाम दिया गया हैं। अब हमारे भारत की सभी महिलाएं इस योजना में आवेदन करके फ्री में  गैस कनेक्शन (Gas Connection) तथा चूल्हा और सिलेंडर (stove & Silender) ले रही हैं। तो आईए आज की इस लेख में हम आपको विस्तार से बताते हैं कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 क्या है, तथा PM Ujjwala Yojana 2.0, में आवेदन कैसे करेंगे। 

पोस्ट का नाम [फ्री 75 लाख} प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना 2.0 आवेदन / PM Ujjwala Yojana 2.0 List / Online Apply 
योजना का नामप्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0
किसके द्वारा शुरू हुई केंद्र सरकार 
उदेश्य गरीब महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर देना
लाभार्थी केवल भारतीय नारी 
पात्रता महिला की उम्र 18 वर्ष से नीचे नहीं होना चाहिए 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो तरीके से 
योजना का लक्ष्य 75 लाख घाटी में एलपीजी गैस पहुंचाना 
अधिकारिक वेबाइट pmuy.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 190618002333555

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 क्या है (What is PM Ujjwala Yojana 2.0 )

PM Ujjwala Yojana एक ऐसा योजना है, जिसको केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 में ही शुरू कर दिया गया था, और पिछली बार  PM Ujjwala Yojana 1.0 के अंतर्गत लगभग 9 करोड़ – 60 लाख LPG Gas Gonnection महिलाओं को दिया गया था। लेकिन हमारे देश में अभी भी ऐसी बहुत सी नॉर्मल और गरीब महिलाएं हैं, जो की मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ियों को जलाकर खाना बनाती हैं, तो उन्हीं 

महिलाओं के लिए केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के नाम से लाया गया है, जो महिलाएं PM Ujjwala Yojana 1.0 में  फ्री गैस सिलेण्डर नहीं ले पाई थीं, उनके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 एक सुनहरा मौका बनकर आया है, तो जिन्हों ने भी फ्री में गैस नही लिया है, वो जलदीसे pradhan mantri ujjwala yojana 2.0 online apply 2023 करदें, ऑनलाइन आवेदन अभी शुरू है, तो जितना जल्दी हो सके आवेदन करके फ्री में गैस कनेक्शन प्राप्त करलें। पहली बार सिलेण्डर मिलेगा तो वो भरा हुआ होगा, उस सिलेण्डर को पूरा स्तेमाल करने के बाद आपको दुबारा पैसे देकर भरवाना पड़ेगा।

 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 उद्देश्य (Objective)

सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने के पीछे बहुत से उद्देश्य है इस योजना का उद्देश्य है कि महिलाओं को चूल्हे पर खाना बनाने से आजादी मिले, क्योंकि जब एक महिला चूल्हे पर खाना बनाती है तो लकड़ी जलने पर जो धुंआ निकल है वो महिला और उनके परिवार की सेहत पर बहुत नुकसान करता है इसीलिए सरकार चाहती है कि हमारे देश की महिलाओं कई एलपीजी सिलेंडर दिया जाए, ताकि महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाना बंद करे और हानिकारक धुएं से बचें। जिससे हानिकारक धुएं से परिवार को नुकसान भी नही होगा और हमारे पर्यावरण को दूषित होने से भी बचाया  जा सकतेगा।

 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 लाभ एवं विशेषताएं (Features & Benefits)

  • PMUY 2.0 के तहत महिलाओं को फ्री में एलपीजी गैस दिया जाएगा।
  • PM Ujjwala Yojana 2.0 का लाभ 18 वर्ष से अधिक महिलाओं को दिया जाएगा।
  •  इस योजना के कारण महिलाओं को खाना बनाने में बहुत आसानी होगी।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत सरकार द्वारा लगभग 8 करोड़ घरों में फ्री में एलपीजी गैस पहुंचना है।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में आपको फ्री मे गैस चूल्हा, रेगुलेटर, सिलेण्डर, पूरा सेट दिया जायेगा।
  • इस योजना में BPL परिवारों को प्रत्येक LPG कनेक्शन के लिये 1600 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत मिलने वाला एलपीजी सिलेंडर भरा हुआ मिलेगा।
  • कनेक्शनों को महिला लाभार्थियों के नाम पर जारी किया जायेगा।

 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 पात्रता (Eligibility)

जो भी महिला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत आवेदन करना चाहतीं है उनको कुछ योगताओ को पूरा करना होगा, जो कुछ इस प्रकार हैं।

  • आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष से नीचे नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन के केवल एक महिला ही कर सकती है।
  • जो महिला आवेदन कर रही है उनके घर में किसी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

इन योग्यताओं को को करते हुती आप PM Ujjwala Yojana 2.0 में आवेदन कर सकती हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 दस्तावेज (Document)

यदि आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन करना चाहते है तो आप के पास ये सभी दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट
  • पास बुक
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 आवेदन (Apply)

आपको Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Online Apply 2023 करने के लिए, सबसे पहले इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस नीले कलर के शब्द पर क्लिक करना होगा 
  • अब आप योजना की होम पेज पर आना होगा जो कुछ इस प्रकार दिखेगा-
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Apply For New ujjwal 2.0  Connection पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आएगा-
  • अब आपके सामने 3 गैस कंपनी का ऑप्शन आएगा, आपको जिस भी कंपनी का कनेक्शन लेना है, उसके पर Click Here to Apply के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पॉप अप आएगा-
  • यहां पर आपको आवेदन करने को सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना होगा और Proceed To Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद में आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा.
  • आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • इसके पश्चात मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • फार्म पूरा भर जाने के बाद इसे फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको आवेदन की रिसीव मिल जाएगी जिसे आप प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है

इस तरह से आप ऊपर बताई गई सभी स्टेप को समझ कर आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यदि आपको समझ नही आ रहा है की जानकारी क्या क्या भरना है तो आप इस वीडियो को देख सकते हो जिसमे आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना 2.0 में आवेदन कैसे करे यह स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। 

पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 नाम लिस्ट – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana List Online Check

प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत 35 राज्यों की लिस्ट

राज्यसूची
अरुणाचल प्रदेशView List
असमView List
आंध्रप्रदेशView List
बिहारView List
गोवाView List
छत्तीसगढ़View List
हिमाचल प्रदेशView List
गुजरातView List
हरियाणाView List
जम्मू कश्मीरView List
नागालैंडView List
कर्नाटकView List
केरलाView List
महाराष्ट्रView List
मध्यप्रदेशView List
मिजोरमView List
मेघालयView List
मणिपुरView List
पंजाबView List

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 हेल्पलाइन नंबर ( Helpline Numbar)

इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की सभी जानकारी देने का प्रयास किया, परंतु इसके बावजूद अगर आप किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं या फिर आपको योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप योजना के लिए जारी किए गए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। पीएम उज्जवला योजना ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर निम्नानुसार है।

  • 1906
  • 18002333555

एचपी गैस (HP Gas)

मिस्ड कॉल:9493602222
व्हाट्सएप:9222201122

भारत गैस (Bharat Gas)

आईवीआरएस:7715012345, 7718012345
मिस्ड कॉल:7710955555
व्हाट्सएप:1800224344

इंडेन गैस (Indane Gas)

आईवीआरएस:   7718955555
मिस्ड कॉल:8454955555
व्हाट्सएप:7588888824
होम पेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp Click Here

FAQ – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Online Apply 2025

Q : उज्ज्वला 2.0 आवेदन कैसे करें? 

Ans :  प्रधामंत्री उज्ज्वल योजना 2.0 में आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से कर सकते है। ऊपर लेख में पूरी प्रक्रिया बताई गई है।

Q : प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना 2.0 आवेदन क्या है?

Ans : प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना महिलाओं को फ्री में LPG Gas Cylinder देने वाली योजना है।

Q : उज्ज्वला 2.0 योजना में एलपीजी कनेक्शन के लिए बीपीएल परिवारों को कितनी नकद सहायता प्रदान की जा रही है?

Ans :1,600 रुपये

Q : उज्जवला योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है?

Ans : केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है। 

Q:उज्जवला योजना 2.0 में कितने लाभार्थी हैं?

Ans: लगभग 8 करोड़ लोग लाभार्थी होंगे।

Q:उज्ज्वला योजना 2.0 कब से शुरू होगी?

Ans: वर्तमान समय में शुरू है ?

Leave a Comment