लाडली बहना योजना क्या है (Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana)

मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से अपने राज्य की गरीब बहनों की आर्थिक सहायता करने के लिए एक नई योजना का सुभारंभ किया है जिसका नाम लाडली बहना योजना है इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रादेश के 1 करोड़ महिलाओं और लड़कियों को प्रतिमाह ₹1000 रुपए दिए जायेंगे, यानी की 1वर्ष में ₹12000 दिए जायेंगे और ये 5 वषों तक दीजिए जायेंगे, मैने इस आर्टिकल में विस्तार में बताया है कि इसमें आवेदन कैसे करेंगे और इस लड़की बहना योजना में पात्र कौन कौन सी महिलाएं और लड़कियां है आप को मेरा यह आर्टिकल पढ़ कर लाडली बहना योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जायेगी, तो आइए आर्टिकल में आगे विस्तार में जानकारी हासिल करते हैं |

लाडली बहना योजना क्या है

एमपी के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर 28जनवरी 2023 नर्मदा तट पर लड़की बहना योजना की घोषणा की थी, इस  योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के निवासी गरीब महिला, लड़कियां, विधवा सभी को  आर्थिक सहायता की यायेगी | 

एमपी लाडली बहना योजना 2023 ताज़ा खबर (Latest Update) 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करदी गई है. आवेदन केवल 30 अप्रैल तक होगा. एक बार आपका इसमें आवेदन हो जायेगा तो आपको 10 जून से प्रतिमाह ₹1000 रुपए की सहायता मिलनी शुरू हो जायेगी | 

मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना का उद्देश्य (Objective)

योजना को प्रारंभ करने के पीछे का उद्देश्य राज्य की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से  स्वतंत्र बनाना है  जिससे वो अपने जीवन में जो करना चाहती हैं वो आसानी से कर सकें  और आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकें |

लाडली बहना योजना का लाभ  एवं विशेषताएं (features & benefits)

  • आपके घर में जितनी महिलाए हैं और वें योजना के पात्र है  उनको प्रतिमाह ₹1000 रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी |
  • 1 वर्ष में 1 महिला को तकरीबन ₹12000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की जायेगी
  • तकरीबन 1करोड़ महिलाओ को ये लाभ मिलेगा |
  • सरकार के द्वार मिलने वाली राशि को महिलाओ के बैंक खाते में सीधे DBT के द्वार भेजा जायेगा । जिससे बीच में कोई भ्रष्टाचार नहीं होगी ।
  • इसके लाभ से महिलाओ में सशक्तिकरण होगा तथा स्तिथि में सुधार आएगा ।
  • यह रुपए महीने के 10 तारिक को बैंक खाते में आयेंगे 
  • यदि कोई बहन किसी भी योजना का लाभ पहले से उठा रहीं हैं तो कोई परेशानी नहीं है उन्हे भी इस योजना का लाभ मिलेगा
  • महिला किसी भी धर्म,जाति, जनजाति से हो उसे कोई फर्क नही पड़ता, उन्हे भी इस योजना का लाभ मिलेगा । 
  • जिस महिला को पेंशन मिलता है वो महिला भी इस योजना का लाभ ले पाएंगी ।
  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में किसी परिवार में यदि दो बहुएं हैं तो उन्हें भी हर महीना 1-1 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • सास यदि बुजुर्ग हैं तो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन में ₹600 के साथ इस योजना के ₹400 जोड़कर दिए जाएंगे। 
  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा है कि 05 वषों में 60,000 हजार करोड़ रुपए महिलाओ में बांटे जाएंगे. 1 वर्ष में लगभग 12 हजार करोड़ रुपए बांटे जाएंगे ।

मुख्यमंत्री जी का ये विडियो जरूर देखें 

लाडली बहना योजना पात्रता (Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana Eligibility)

  • इस योजना का लाभलें के लाए आवेदक की आयु 23वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए । 
  • आवेदन करने वाली महिला के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए । 
  • आवेदन करने वाली महिला के पास 5 एकड़ जमीन ( भूमि ) से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के घर में 4 पहिया गाड़ी नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • महिला के परिवार में किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक के परिवार की महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा।

लाडली बहना योजना में कब क्या होगा? 

  • गांव-गांव में 25 मार्च से फॉर्म भरना शुरू हो चुके है।
  • अवेदन करने की आखरी तारिक 30 अप्रैल है ।
  • मई के महीने में सूची तैयार की जायेगी कि किन किन महिलाओ को ₹1000 हजार रुपए मिलेंगे।
  • 10 जून से खाते में रुपए आने शुरू हो जाएंगे।

वीडियो जरूर देखे 

लाडली बहना योजना Documents

  • बैंक खाता जो आधार से लिंक हो एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए
  • अधार कार्ड
  • राशन कार्ड 
  • मोबाईल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वयं का समग्र आईडी
  • परिवार का समग्र आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र

एमपी लाडली बहना अवेदन (Apply)

Ladli Behna Yojana का आवेदन 5 मार्च से शुरू गोगई है । इस योजना लाभ प्राप्त करने के लिए आपको 30 अप्रैल तक ही आवेदन करने का समय है । आवेदन करने के 2 तरीके हैं।

लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन (Offline Apply)

यदि आपको ऑफलाइन आवेदन करना है तो आपको आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध मिल जायेंगे । आप वहां से लाडली बहना योजना की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे और फॉर्म लेकर उसको भरना और उसको अपने दस्तादेज की फोटोकॉपी से जोड़ कर उन्हे देदेना, और आपका आवेदन हो जायेगा । 

आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा।

लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन (Online Apply)

यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो जल्दी ही एमपी सरकार आधिकारिक वेगसाइट लॉन्च करने वाली है । जैसे जी सरकार द्धारा वेबसाइट लॉन्च होगा हम आपको इसी आर्टिकल में अपडेट देंगे और आप ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे और 1000 हजार रूपए का लाभ उठा पाएंगे ।

लाडली बहना योजना ekyc

लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए E-kyc करना बेहद ही जरूरी है । और E-kyc करना करना बहुत ही आसान है । हमने आपको 2 तरीके बताए है ।

  1. E-kyc करने के लिए आप इस लिंक पर  क्लिक करें, हमने आपको इसमें बहुत सरल भाषा में बताया है कि E-kyc कैसे करेंगे ।
  2. यदि आप वीडियो के माध्यम से जानना चाहते है तो ये विडीयो देखे, इस video me हमने और भी सरल भाषा में बताया है कि e-kyc कैसे करेंगे ।

लाडली बहना योजना फॉर्म pdf 

अगर आपको मुख्य्मंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म की PDF download करनी है तो इसका लिंक हम यहां पर दे रहे हैं जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके इसकी प्रिंटर से फोटो कॉपी करवा करके PDF में अपनी जरूरी डिटेल भरकर के और संबंधित डॉक्यूमेंट अटैच करके शिविर में निर्धारित अधिकारी के पास जमा करदें।

मुख्यमंत्री लाडली बहना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Numbar) 

मुखमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा लाड़ली बहना योजना के लाए हेल्पलाइट नंबर 0755-2700800 जारी करदी है अब आप इस पर कॉल करके लाडली बहना से जुड़ी मदद और जानकारी ले सकते हैं। 

FAQ – 

1 Q : लाडली बहना योजना में क्या क्या कागज लगता है?

Ans : पासपोर्ट साइज फोटो,आधार कार्ड,राशन कार्ड,स्वयं का समग्र आईडी,परिवार का समग्र आईडी,बैंक खाता जो आधार से लिंक हो,निवास प्रमाण पत्र,मोबाइल नंबर|

2 Q : लाडली बहना के फॉर्म कब से भरेंगे?

Ans : 25 मार्च से 30 अप्रैल 2023 तक|

3 Q : लाडली बहना योजना में महिलाओं की उम्र कितनी होनी चाहिए?

Ans : 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच

4 Q : लाडली बहना योजना को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

Ans : Ladli Bahana Portal 

5 Q : लाडली बहना योजना में कौन कौन पात्र होंगे?

Ans : आवेदक की उम्र 23वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए और उनके पास 5 एकड़ जमीन भूमि से ज्यादा नहीं होना चहिए । ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल जरूर पढ़े । 

6 Q : लाडली बहना योजना की लास्ट डेट क्या है?

लाड़ली बहना योजना लास्ट डेट क्या है? 

Ans: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को आवेदन करने का लास्ट डेट 30 अप्रैल है|

7 Q : मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना का लाभ कब से मिलेगा ?

Ans : 10 जून 2023 से |

8 Q : मुख्यमंत्री लाडली बहना आवदेन की स्थिति क्या है ?

Ans : ऑफलाइन आवेदन चालू हैं।

9 Q : मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना के तहत कितने पैसे दिए जायेंगे?

Ans : : प्रति महीने 1000 रूपये एवं प्रतिवर्ष 12,000 रूपये

10 Q : एमपी लाड़ली बहना योजना का लाभ कब तक मिलेगा?

Ans : 5 वर्ष तक ।

Leave a Comment