[10वीं / 12वीं] रुक जाना नही योजना क्या है | आवेदन| Ruk Jana Nahi  Yojna 2025 Form

अब साल नही होगा बर्बाद दोस्तो हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने हमारे मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं फैल विद्यार्थीयों के लिए एक योजना चलाई हैं जिसका नाम रुक जाना नहीं योजना है इस योजना के अन्तर्गत 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में जो विधार्थी फैल हो गए हैं वह सभी विद्यार्थी इस योजना में आवेदन करके अपना बोर्ड परीक्षा पुनः दे सकते हैं। तो चलिए विस्तार में समझते है की रुक जाना नही योजना क्या है तथा Ruk Jana Nahi  Yojna 2025 Form कैसे मिलेगा और आवेदन कैसे करेंगे।

योजना का नाम रुक जाना नहीं योजना 
राज्य मध्य प्रदेश 
उद्देश्य 1वीं एवं 12वीं के बर्ड परीक्षा में फैल विद्यार्थीयों को पुनः परीक्षा का अवसर देने।
लाभार्थी 1वीं/12वीं बोर्ड परिक्षा में फैल विद्यार्थी।
अधिकारिक वेबसाईट www.mpsos.nic.in

Table of Contents

रुक जाना नहीं योजना ताज़ा खबर (Ruk Jana Nahi Yojana Latest News)

रुक जाना नहीं योजना का ताजा खबर ये है कि 10वीं के लिए परीक्षा 15 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया गया है, साथ ही 12वीं के परीक्षा का पेपर 13 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया गया है। 10 और 12वीं का संपूर्ण समय सारणी (Time Table) देखने के लिए आप लेख (artical)में थोड़ा नीचे जाकर देख सकते हैं।

रुक जाना नही योजना क्या है (What is Ruk Jana Yojana)

दोस्तों रुक जाना नही योजना ऐसे छात्र छात्राओं के लिए शुरू की गई योजना है। जो छात्र छात्राएं 10वीं और 12वीं में फेल हो जाते हैं और वो हताश हो जाते है और कोई भी गलत कदम उठा लेते है। जैसे कि आपने सुना होगा कि कोई 10वीं में फेल होगा उसने सुसाइड कर लिया कोई 12वीं में फेल होगा उसने सुसाइड कर लिया, कई लोगो को तो अपने आप पर शर्मिंदगी होने लगती है कि हाय मैं 10वी – 12वीं में फेल होगया, तो ऐसे ही छात्र छात्राओं के लिए मध्य प्रदेश  सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 2016 में ही एक योजना को शुरू किए थे जिसका नाम रुक जाना नहीं योजना है इस योजना के अन्तर्गत यदि आप 10वीं या 12वीं परीक्षा में फेल होगा तो आप इसी साल दुबारा परीक्षा से सकेंगे और इसी साल अपना 10वीं – 12वीं में पास हो सकते हैं और अपने जीवन के आगे का भविष्य निर्धारित कर सकते है । तो अब आपको क्या करना है? यदि आप 10वीं 12वीं में फेल होगए हो तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है आप इस योजना के अंतर्गत इसी वर्ष दुबारा परीक्षा दे सकते है, परीक्षा देने के लिए आवेदन और अन्य जानकी आगे लेख में पढ़िए।

रुक जाना नही के पेपर कितने बार होते हैं 

रुक जाना नहीं योजना वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाता है, पहली बार जून के महीने में और दूसरी बार दिसम्बर के महीने में। ऐसे इस लिए किया है ताकि छात्र छात्राओं को समय प्राप्त हो सके और वह अपनी कमजोरियों को दूर करें और वापस से परीक्षा में अपना ध्यान लगा कर उत्तीर्ण हो सके।

 जाना नही योजना उद्देश्य (Objective)

मध्य प्रदेjश रुक जाना नही योजना का का मुख्य उद्देश्य है की बोर्ड में असफल हुए विद्यार्थीयों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना और इसी वर्ष दुबारा से बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने का मौका देना। इस  योजना से छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा और वो अगले कक्षा में जाकर और ज्यादा मन लगाकर पढ़ना शुरू कर सकते है।

रुक जाना नही योजना लाभ एवं विशेषताएं (Features & Benefits)

  • इस योजना को साल 2016 में ही शुरु कर दिया गया था।
  • इस योजना के तहत 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थी दुबारा परीक्षा दे सकते हैं।
  • सबसे बड़ी विशेषता यह है – कि विद्यार्थी जिस सब्जेक्ट में फैल हुए होंगे उन्हें केवल उसी सब्जेक्ट का परिक्षा देना है।
  • इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थीयों का साल बर्बाद नही होगा। वो इसी साल पास होकर आगे को पढ़ाई कर पाएंगे।
  • इस योजना में विद्यार्थि  आसानी से आवेदन कर सके इसीलिए सरकार ने योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन करदी है।
  • रुक जाना नही योजना को साल में 2 बार आयोजित किया जाएगा। जून/दिसम्बर
  • योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना जाएगा। आवेदन करने के किए सरकार ने आधिकरिक वेबसाईट शुरू करदी है।

Ruk Jana Nahi Yojana Form Fees 2025

रुक जाना नहीं योजना का फीस इस बात पर निर्धारित करता है कि विद्यार्थी पुनः कितने सब्जेक्ट का पेपर दे रहा है। जितने सब्जेक्ट का पेपर देगा उस हिसाब से राशि लगेगा। सब्जेक्ट के अनुसार राशि सूची मे आप देख सकते है।

Sabject 10th के लिए BPL Card 12th के लिए BPL Crad 
1 Subject 605 Rs.415 Rs.730  Rs.500 Rs.
2 Subject 1210 Rs.835 Rs.1460 Rs.960 Rs.
3 Subject1500 Rs.1010 Rs.1710 Rs.1110 Rs.
4 Subject 1760 Rs.1160 Rs.1960 Rs.1260 Rs.
5 Subject2010 Rs.1310 Rs.2210 Rs.1410 Rs.
6 Subject 2960 Rs.1360 Rs.

यदि विद्यार्थी 10th में 1 सब्जेक्ट का पेपर देना चाहता है तो तो उसको 605 रुपए देना होगा अगर विद्यार्थी के पास BPL Card है तो उसको 1 सब्जेक्ट 415 रुपए देना पड़ेगा और 12th के 1 पेपर तथा और अन्य जानकारी आप सोची में देख सकते हैं।

रुक जाना नही योजना लास्ट डेट ( Ruk Jana Nahi  Yojna 2025 Form Last date )

रुक जाना नही योजना के लिए सरकार के तरफ से टाइम टेबल शुरू हो चुका है। टाइम टेबल की सम्पूर्ण जानकारी आपने नीचे सूची के माध्यम से दिख रही है।

रुक जाना नही योजना आवेदन की अंतिम तिथि04/06/2025
रुक जाना नही योजना शुरू तिथि26/05/2025
परीक्षा शूरू होने की तिथी 15/06/2025
Admit Card Download करने की तिथी05/06/2025

रुक जाना नहीं योजना का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड (RuK Jana Nahi Yojana Admit Card Download)

  •  सबसे पहले आपको रुक जाना नहीं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है या नीचे दिए गए डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रुक जाना नहीं योजना एडमिट कार्ड का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल करके आ जाएगा उस पेज में आप अपना रोल नंबर भरिए और कैप्टचा भरिए और सर्च बटन पर क्लिक कर दीजिए और डाउनलोड कर लीजिए अपना एडमिट कार्ड।
  • और आगे भविष्य के लिए अपने इस एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए या PDF Save कर लीजिए।
Admit Card Download Click Here 
अधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें 
  • रुक जाना नही योजना समय सारणी ( Ruk Jana Nahi Yojana Time Table )

दोस्तो जैसा कि आप जानते है की मध्य प्रदेश के छात्र छात्राएं जो बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए है उन सभी को पुनः दुबारा परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है जिसके लिए विद्यार्थीयों को इस योजना का फॉर्म भरना है, और उनको दुबारा परीक्षा देना हैं। रुक जाना नही योजना के किए सरकार द्वारा समय सारणी जारी करदिया गया है। समय सारणी के अनुसार जून 2025 में परीक्षा होगा और उसके बाद दिसंबर महीने में भी परीक्षा आयोजित किया जाएगा। 10वीं – 12वीं  का टाइम टेबल इस प्रकार है।

रुक जाना नही योजना 10वीं समय सारणी ( Ruk Jana Nahi Yojana 10th Time Table )

दिनांकदिनविषय कक्षा 10th (हाई स्कूल)
15/12/2025शुक्रवारगणित- 100
18/12/2025सोमवारसंस्कृत- 512
19/12/2025मंगलवारविज्ञान- 200
20/12/2025बुधवारहिंदी- 401
21/12/2025गुरुवारसामाजिक विज्ञान- 300
22/12/2025शुक्रवारअंग्रेजी- 411
26/12/2025मंगलवारउर्दू-508
27/12/2025बुधवारNSQF (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के विषय-IT & ITES (863), Private Security (864), Beauty & Wellness (865), Electronics and Hardware (867), Retail (870), Apparels Made UPS and Home Furnishing (872), Agriculture (873), Plumbring (874), Automotive (875)
28/12/2025गुरुवारमराठी (502), गुजराती (504), पंजाबी (507), सिंधी (509), पेंटिंग (162), गायन वादन (163), तबला पखावज (164), कंप्यूटर (165)
Serial Number दिनांकदिन विषय
1.15/जून/2025गुरुवारहिंदी\401
2.16/जून/2025शुक्रवारअंग्रेजी\411
3.17/जून/2025शनिवारविज्ञान\200
4.19/जून/2025सोमवारगणित\100
5.20/जून/2025मंगलवारसामाजिक विज्ञान\300
6.21/जून/2025बुधवारसंस्कृत\512
7.22/जून/2025गुरुवारउर्दू\508
8.23/जून/2025शुक्रवारNSQF { नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क } का सबजेक्ट।IT & ITES\863, Private Security\864, Beauty & Wellness\865, electronic and hardware\867, Retail\870, Apparels Made UPS and Home Furnishing\872, Agriculture\873, Plubring\874, Automotive\875.
9.24/जून/2025शनिवारमराठी\502, गुजराती\504, पंजाबी\507, सिंधी\509, पेंटिंग\162, गायन वादन\163, तबला पखावज\164, कंप्यूटर\165.

रुक जाना नही योजना 12वीं समय सारणी ( Ruk Jana Nahi Yojana 12th Time Table )

दिनांकदिनविषय कक्षा 12th (हायर सेकेंडरी स्कूल)
13/12/2025बुधवारफिजिक्स (210), अर्थशास्त्र (140), एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एवं फिशरीज (430), विज्ञान के तत्व (631), भारतीय कला का इतिहास (530)
14/12/2025गुरुवारसमाजशास्त्र (166), मनोविज्ञान (167), कृषि मानविकी (165), होम साइंस कला समूह (168), ड्राइंग एंड डिजाइनिंग (162), बुक कीपिंग एंड अकॉउंटेन्सी (320)
15/12/2025शुक्रवाररसायन (220), इतिहास (110), व्यवसाय अध्ययन (310), एल ऑफ़ साइंस एंड मेथेमेटिक्स युसफुल फॉर एग्रीकल्चर (410), ड्राइंग एंड पेंटिंग (510), गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्रविज्ञान (610)
18/12/2025सोमवारगणित (150), राजनीती शास्त्र (130)
19/12/2025मंगलवारबायोलॉजी (231)
20/12/2025बुधवारहिंदी (051) (वोकेशनल के छात्रों सहित)
21/12/2025गुरुवारअंग्रेजी (052) (वोकेशनल के छात्रों सहित)
22/12/2025शुक्रवारभूगोल (120), क्रॉप प्रॉडकशन एंड हार्टिकल्चर (420), शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य (620), स्टील लाइफ एंड डिज़ाइन (520)
26/12/2025मंगलवारइन्फोर्मेटिक प्रैक्टिस (151)
27/12/2025बुधवारउर्दू (055), मराठी (054)
28/12/2025गुरुवारसंस्कृत (053)
29/12/2025शुक्रवारNSQF (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के विषय-Beauty & Wellness (965), Retail (970), Health Care (972), Agriculture (973), Plumbring (974), Physical Education (833)
30/12/2025शनिवारबायोटेक्नोलॉजी (832), गायन वादन (163), तबला पखावज (164)
Serial Number दिनांकदिन विषय
1.15/जून/2025गुरुवारफिजिक्स\210 अर्थशास्त्र\140, एनिमल हसबेंद्री मिल्कड्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एवं फिशरीज\430, विज्ञान के तत्व\631, भारतीय कला का इतिहास\530 
2.16/जून/2025शुक्रवारसमाजशास्त्र\166, मनोविज्ञान\167, \कृषि मानविकी\165, होम साइंस कला समूह\168, ड्राइंग & डिजाइन\162,\बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी\320
3.17/जून/2025शनिवाररसायन\220, इतिहास\110, व्यवसाय अध्ययन\310, एल ऑफ साइंस एंड मैथेमेटिक युसफुल फॉर एग्रीकल्चर\410, ड्राइंग एंड पेंटिंग\510, ग्रह प्रबंध घोषणा एवं वस्त्र विज्ञान\610
4.19/जून/2025सोमवारगणित\150, राजनीती शास्त्र\130.
5.20/जून/2025मंगलवारबायोलॉजी\231.
6.21/जून/2025बुधवारहिंदी\05 – वोकेशनल के छात्रों सहित
7.22/जून/202325गुरुवारअंग्रेजी\052, – वोकेशनल के छात्रों सहित.
8.23/जून/2025शुक्रवारभूगोल\120, क्रॉप प्रॉडकशन एंड हार्टिकल्चर\420, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य\620, स्टील लाइफ एंड डिज़ाइन\520.
9.24/जून/2025शनिवारइन्फोर्मेटिक प्रैक्टिस\151.
10.26/जून/2025सोमवारउर्दू\055, मराठी\054
11.27/जून/2025मंगलवारसंस्कृत\053)
12.28/जून/2025बुधवारNSQF[नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क] का सबजेक्ट, Beauty & Wellness\965, Retail\970, Health Care\972, Agriculture\973, Plumbring\974, Physical Education\833.
13.29/जून/2025गुरुवारबायोटेक्नोलॉजी\832, गायन वादन\163, तबला पखावज\164.

रुक जाना नही योजना के लिए अधिकारिक बोर्ड टाइम टेबल डाउनलोड करें?

MP  RJNY Form 2025  Exam Center 

विद्यार्थी खुद अपना परीक्षा सेंटर चुन सकते हैं  क्योंकि आवेदन करते समय Exam Center चुनने का विकल्प आपके सामने आएगा।

रुक जाना नही योजना दस्तावेज (Document)

  • 10वीं की फैल की मार्कसीट
  • 12वीं में फैल विधार्थी की 12वीं फैल मार्कसीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटोl

रुक जाना नही योजना पात्रता (Eligibility)

  • योजना में केवल मध्य प्रदेश के विद्यार्थी की आवेदन कर सकते है।
  • योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी 10वीं या 12वीं फैल हुआ होना चाहिए
  • योजना में आवेदन करने के लिए छात्र-छात्रा के पास सभी दस्तवेज होने चाहिए

रुक जाना नही योजना आवेदन फॉर्म ( Ruk Jana Nahi  Yojna 2025 Form )

रुक जाना नही योजना का फॉर्म आपको MPSOS के वेबसाईट पर प्राप्त होजाएगा। योजना का आवेदन फॉर्म तथा आवेदन परक्रिया आपने नीचे स्टेप बाय स्टी देख सकते हैं।

रुक जाना नही योजना आवेदन (Apply)

  • रुक जाना नहीं योजना  हेतु आवेदन के लिए करने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक (www.mpsos.nic.in) पर क्लिक करके उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना हैं 
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने योजना का आवेदन फ़ॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको अपने 10वीं/12वीं का  रोल नंबर ( अनुक्रमांक) भरना है, उसके बाद यदि आपके पास बीपीएल कार्ड है तो Yes करदिजिए अन्यथा No करदीजिए 
  • फिर कैप्चा डालिए और सर्च बटन पर क्लिक करदिजिए
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अगले पेज पर आपकी सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको नीचे पेपर देने के लिए सेंटर चुनना होगा। फिर अपना मोबाइल नंबर भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके आगे आपको आपकी पूरी जानकारी दिखेगी और आपको यहाँ पर आपको कितनी फीस जमा करना है, यह भी दिखेगा।
  • फीस की पेमेंट करने के लिए पेमेंट के बटन पर क्लिक करे, आपको पेमेंट करने के लिए 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको KIOSK के माध्यम से या CITIZEN  के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।
  • इस पेज पर आपको सारी जानकारी सावधानीपूर्वक भरकर आपना फॉर्म कम्प्लीट करना हैं

MP Ruk Jana Nahi Yojana  Paid एवं Unpaid Receipt ऐसे निकाले 

रुक जाना नहीं परीक्षा दसवीं और 12वीं का सिलेबस ( Ruk Jana Nahi Yojana Syllabus )

रुक जाना नही पिछले साल का पेपर ( Ruk Jana Nahi Yojana 

previous year Paper ) 

माइग्रेशन प्रमाण पत्र

रुक जाना नही योजना का माइग्रेशन प्रमाण पत्र MPSOS के अधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है, दोस्तों आप इस वेबसाईट से Migration  Certificate  ko प्राप्त कर सकतें हैं।

Ruk Jana Nahi Yojana Online Apply 

MP Ruk Jana Nahi Yojana Online Form Click Here 
Notification Click Here 
Official Website Click Here 

रुक जाना नही योजना एडमिट कार्ड डाउनलोड (Ruk Jana Nahi Yojana Admit Card Download )

छात्र छात्राओं को परीक्षा में परवेश करने के किए ऐडमिट कार्ड साथ में होना आवश्यक है। यदि आपने रुक जाना नहीं योजना 2023 में आवेदन लिए हैं और अब आपको एडमिट कार्ड चाहिए तो आप नीचे दिए गए टेबल में 10वीं और 12वीं का  Admit Card Download कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड 10वींयह क्लिक करें
Admit Card 12thClick Here 
अधिकारिक वेबसाईट यहां क्लिक करें

Admit Card परवेश पत्र Downlaod करने के लिए आप ये वीडियो भी देख सकते हैं

Ruk Jana Nahi Yojana की जानकी वीडियो के माध्यम से इस विडियो में देख सकते हैं।

FAQ

Q : रुक जाना नहीं योजना में क्या होता है?

Ans : इस योजना के अन्तर्गत ऐसे विधार्थी जो बोर्ड परीक्षा में असफल हुए है वो सभी विद्यार्थी पुनः परीक्षा दे कर अगली कक्षा में परवेश कर पाएंगे।

Q : रुक जाना नहीं की लास्ट डेट कब तक है?

Ans : रुक जाना नहीं योजना का लास्ट डेट 4 जून तक था यदि आप इस बार रह गया है तो फिकर करने की जरूरत नही क्योंकि दिसंबर महीने में पुनः परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

Q : रुक जाना नहीं योजना का प्रवेश पत्र कब आएगा?

Ans : रुक जाना नहीं योजना का परवेश पत्र 11 जून 2025 को mpsos को अधिकारिक वेबसाईट पर आजाएगा।

Q : रुक जाना नहीं की फीस कितनी है 2025?

Ans : रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं तथा 12वीं की फीस Crazyyojana.com वेबसाईट के इस आर्टिकल में विस्तार में बताया गया है।

Q : रुक जाना नहीं के पेपर कितने बार होते हैं?

Ans : रुक जाना नही योजना के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन 2 बार किया जायेगा। जून महीने में तथा दिसम्बर महीने में।

Q : रुक जाना का रिजल्ट कब आएगा 2025 MP?

Ans : जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में।

Leave a Comment