(FREE WiFi) PM WANI Yojana Registration | 2025 लाभ, आवेदन 

पीएम वाणी योजना 2025 ( PM WANI Yojana in Hindi )

योजना का नामपीएम वाणी योजना 
दूसरा नामप्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव
राज्य भारत का संपूर्ण राज्य 
उद्देश्य भारत देश के नागरिकों को फ्री में वाईफाई सुविधा प्राप्त करवाना
लाभार्थीभारत में रहने वाला हर एक नागरिक
योजना कब शुरू की गई9 दिसंबर 2020
अधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें 

दोस्तो जैसा कि आप सब जानते ही है की हमारे भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी हम सभी देश वासियों के भलाई के लिए बहुत सारे योजनाएं निकलते रहते हैं।जिससे लाभ से हम आर्थिक मजबूत होते है लेकिन इस बार कि योजना हम नागरिकों को डिजीटल तथा इंटरनेट से जोड़ने वाली योजना है। इस योजना का नाम PM WANI Yojana है। इस योजना के अन्तर्गत हमारे देख के ऐसे लोग जो इंटर का रिचार्ज करने में असमर्थ होते है ऐसे लोगो के लिए बहुत ही लाभदायक है क्योंकि भारत सरकारी अब इस योजना के माध्यम से संपूर्ण भारत में फ्री वाईफाई की सुविधा देंगे। जी हां : अब आपके गांव, दिहात में भी फ्री हाई स्पीड इंटरनेट का सुविधा प्राप्त करते जायेंगे। तो आईए विस्तार में जानते है की पीएम वाणी योजना क्या है और इसमें आवेदन कैसे करेंगे। PM WANI Yojana Registration

प्रधानमंत्री वाणी योजना फुल फ़ॉर्म (PM WANI Yojana Full Form)

पीएम वानी योजना का सम्पूर्ण नाम “प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव” (WiFi Access Network Initiative) है। इस योजना को हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री दमदार दास नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया है।

प्रधानमंत्री वाणी योजना क्या हैं (What is PM WANI Yojana)

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हमारे भारत के लोगो तक डिजिटल सुविधा को आसनी से  पहुंचाने तथा भारत के लोगो को डिजिटल की ओर प्रेरित करने के लिए पपीएम वाणी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर भारत के  निवासियों की सुविधा के लिए मुफ्त WiFi लगाए जायेंगे। जिससे हमारे भारत के लोगो को इंटरनेट से जोड़ने की बहुत बड़ी सफलता मिलेगी तथा देश के लोग इंटरनेट का सुविधा होने के कारण ऑनलाइन वर्क की तरफ जायेंगे और देश में बेरोजगारी के स्तर में गिरावट आएगी। क्यूंकि आज कल कंपनियों और विभागों द्वारा कार्यों को ऑनलाइन के माध्यम से निकाला जाता है लेकिन लोगो के पास internet की सुविधा ना होने के कारण ऐसे लोग लोगो इन नौकरियों के लिए पात्र होते हुए भी नौकरियों से वंचित रह जाते हैं। इसके अलग फ्री वाईफाई शुरू होने से बहुत से लोग सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। तो इसके बारे में और ज्यादा विस्तार से समझते है।

प्रधानमंत्री वाणी योजना उद्देश्य (Objective)

हमारे भारत देश में सभी टेलीगकॉम कंपनियों को रिचार्ज प्लान सस्ता है लेकिन भारत में कई ऐसे लोग है जो अभी भी इन रिचार्ज को करने में असमर्थ होते है और वो इंटरनेट की सुविधा नहीं ले पाते है। ऐसे लोगो को देखते हुए भारत सरकार ने इस  पीएम वानी योजना की शुरू की है। इस योजाना का मुख्य उद्देश्य है कि भारत को डिजिटल भारत बनाना है ताकी हमारे देख के सभी छोटे से छोटे व्यापारी दुनाकर सभी इस FREE WiFi की मदद से अपने व्यापारों अपने दुकानों को डिजिटल ले जाकर तरक्की की और ले जाए और खुद भी तरक्की की ऊंचाइयों को छुएं। मेरे सोच से यह योजना हमारे भारत वासियों के लिए एक बहुत ही क्रांतिकारी योजना साबित होने वाली है।

प्रधान मंत्री वाणी योजना सार्वजनिक डाटा कार्यालय (Public Data Office)

× Pm Wani Yojana पंजीकरण ×

प्रधानमंत्री वाणी योजना का लाभ एवं विशेषताएं (Features & Benefits)

  1. प्रधानमंत्री वाणी योजना को हमारे नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया है इस योजना के लाए लगभग 11000 करोड़ रुपए सुनिश्चित किया गया है।
  2. इस योजना का मुख्य लाभ नागरिकों में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
  3. इस योजना के तहत आने वाले 3 वर्षों में हर गांव में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हो जाएगा।
  4. पीएम वाणी योजना के जरिए ब्रॉडबैंड के दायरे को बढ़ाया जाएगा।
  5. Public WiFi के जरिए ब्रॉडबैंड का दायरा भी बढ़ेगा।
  6. WIFi Networking के कनेक्टिविटी को और ज्यादा दूर तक बढ़ाया जाएगा।
  7. लगभग 2.5 लाख गांवों में 10 लाख से ज्यादा हॉटस्पॉट लगाए जायेंगे।
  8. पीएम वाणी योजना के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी ।
  9. पीएम वाणी योजना के अलावा इस योजना को दूसरे नाम “प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव” से भी जाना जाता है।
  10. इस योजना के अन्तर्गत वाई-फाई की सुविधा मुफ्त में दी जायेंगी।
  11. इस योजना के लिए कोई भी आवेदन शुल्क या पंजीकरण नहीं होगा।
  12. इस योजना को 9 दिसम्बर सन् 2020 में केंद्रीय मंत्री मंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी।
  13. सार्वजनिक डाटा कार्यालय (PDO) खोलने के लिए प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना होगा ।

प्रधानमंत्री वाणी योजना हेतु पात्रता (Eligibility)

  • भारत देश के लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
  • विदेशी लोग केवल इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं हैं।
  • यदि आपके पास कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस है तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे

प्रधानमंत्री वाणी योजना हेतु दस्तावेज (Document)

  • योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास इलेक्ट्रानिक डिवाइस होना चाहिए।

प्रधानमंत्री वाणी योजना में आवेदन (Apply)

पीएम वाणी योजना के तहत यदि आप आवेदन करने का सोच रहे है तो हम आपको बता दें कि इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का लाइसेंस लेने की या किसी भी प्रकार के पेमेंट करने को जरूरत नहीं है क्योंकि यह योजना बिल्कुल ही मुफ्त योजना  है। और अभी इस योजना में आवेदन करने का कोई सरकारी नोटिफिकेशन को जारी नहीं किया गया है। और शायद इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना अनिवार्य भी ना हो। लेकिन इसके लिए पीडीओ और प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है। 9 दिसंबर 2020 को हुई कैबिनेट की बैठक में PM-WANI Yojana के तहत मुख्य निर्देश देते हुए लक्ष्य दीप समूह के बीच Submarine Optical Fiber Cable Connectivity के प्रावधान को मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही इसे अन्य राज्य एवं ग्राम पंचायतो तक भी पहुंचाया जाएगा ।

प्रधानमंत्री वाणी योजना हेल्पलाइन नंबर ( Helpline Numbar )

हमने आपको इस पीएम वाणी योजना के बारे में निम्नलिखित जानकारियों को साझा करदिया है। साथ ही साथ हमने आपको इसके लाभ और उद्देश्य को भी बता दिया है लेकिन फिर भी यदि आपको इस योजना के तहत कोई और जानकारी या कोई शिकायत या कुछ जानना समझना है तो आप इस योजना के लिए दिए गया हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है।

91-80-25119898 (9 AM to 5 PM)

91-11-26598700 (9 AM to 5 PM)

होम पेजयहां क्लिक करें 
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp Click Here 

FAQ – PM WANI Yojana Registration

Q : पीएम वाणी योजना के लाभार्थी कौन हैं?

Ans : इस योजना में भारत के लोग तथा जो भारत में विदेशी रहने आए है we सभी लोग लाभ ले पाएंगे।

Q : पीएम वाणी योजना की शुरुआत क्यों की गई है?

Ans : देश के नागरिकों को फ्री वाईफाई की सुविध देने के लाए 

Q : पीएम वाणी योजना का कार्य क्षेत्र क्या है?

Ans : समस्त भारत देश

Q : पीएम वाणी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : www.dot.gov.in

Q : पीएम वाणी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 91-80-25119898 (9 AM to 5 PM)

91-11-26598700 (9 AM to 5 PM)

Leave a Comment